Feb 18, 2009

कैसे करे अपनी पोस्ट किसी भी ईमेल सर्विस से ?

आपने इस बारे में तो पढ़ा ही होगा की आप अपनी पोस्ट ईमेल के द्वारा किस तरह से प्रर्दशित कर सकते है | लेकिन ईमेल से पोस्ट को प्रर्दशित करने से सिर्फ़ लिखा हुआ ही प्रर्दशित होता है , चित्र प्रर्दशित नही होते है | लेकिन अब यह समस्या भी हल हो गई है | देखिये यह पोस्ट ईमेल के द्वारा ही प्रर्दशित के गई है :-
ईमेल से पोस्ट करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने ब्लॉग अकाउंट की सेटिंग्स में एक बदलाव करना होगा |
सेटिंग Tab में ईमेल विकल्प पर जाए तथा ईमेल की सेटिंग बदल दे ( आपको पोस्ट के लिए ब्लॉगर का ईमेल ID बनाना होगा जो सेटिंग में पहले से ही होगा बस आपको अपना मनचाहा नाम रखना होगा ) |
 
अब गूगल साईट पर जाए,और गूगल का ID और Password प्रविष्ठ कर दे |  "Create New Page" पर क्लिक करे, तथा एक नाम दे कर वेब पेज का विकल्प चुने | इसमे शामिल सभी कंटेंट इमेज में बदल जाते है |
तथा अपनी पोस्ट यहाँ कॉपी/पेस्ट कर दे (क्योकि इसमे अभी हिन्दी फोंट्स की सुविधा नही जोड़ी गई है |) जहाँ-जहाँ आप चित्र चाहते है वहाँ चित्र शामिल कर ले | तत्पश्चात इस पुरी पोस्ट को कॉपी करके आपकी ईमेल में पेस्ट कर दे | और भेज दीजिये ब्लॉग के ईमेल पर, लीजिये हो गई आपकी पोस्ट प्रर्दशित |
इसमे ज्यादा मेहनत तो लगती है लेकिन अगर कभी ब्लॉगर गड़बडाये या खुलने से मना कर दे तो यह तरीका बुरा नही है |
यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, पोस्ट बुरी लगे तो जरूर बताये | (अच्छी लगने पर नही )

0 टिप्पणियाँ: