क्या आप अपने ब्लॉग की पोस्ट की चोरी का पता लगाना चाहते है ? जिससे आप उस चोर का पता लगा सके l
हो सकता है की पहले भी आपकी पोस्ट की चोरी हुई हो जिससे आपके पाठक यह भी समझ सकते है की आपने इस पोस्ट को कही से नक़ल की है l जिससे आपके पाठक पर ग़लत प्रभाव पङता है , ये भी हो सकता है की भविष्य में वो आपके ब्लॉग पर आना पसंद भी ना करे l
तो इन चोरियों का पता लगाने के लिए http://copyscape.com साईट पर जाए l लेकिन इस साईट पर एक महीने में अधिकतम पाँच बार सर्च कर सकते है l उसके बाद आपको इसका प्रीमियम अकाउंट लेना होगा l
4 टिप्पणियाँ:
अच्छी जानकारी और लिंक देने के लिए बहुत बहुत आभार..............गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आभार जानकारी के लिए.
आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
उपयोगी जानकारी.........किन्तु हमारे लिए निरर्थक.
अजी क्या फर्क पडता है, क्या लेकर आए थे ओर क्या लेकर जाएंगे. सब यहीं का माल यहीं रह जाना है.
तो फिर काहे की टैंशन......
dhnywaad jaaankari hetu
गणतन्त्र दिवस की आपको भी शुभकामनाएँ
Post a Comment