Feb 22, 2009

पोस्ट टाइटल बनाये सर्च इंजन फ्रेंडली

सामान्यतः कोई भी व्यक्ति अगर सर्च इंजन से आता है तो वह आपके ब्लॉग का नाम देखकर ही आता है, जिससे आपके ब्लॉग पर वह लोग नही आते है जो किसी टॉपिक विशेष के बारे में खोज कर रहे हो | क्योकि सर्च इंजन में आपके ब्लॉग का नाम आता है, ना की आपकी पोस्ट का टाइटल |
लेकिन आप आसानी से अपने ब्लॉग में ऐसी सेटिंग कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सर्च इंजन में आने लग जायेगा |
यह ट्रिक मैंने एक अंग्रेजी ब्लॉग Blogging Tips पर देखी थी |

मुझे लगा की यह आप सब के साथ भी शेयर करना चाहिए |
इसलिए इस ट्रिक को यहाँ दिया जा रहा है :-

नोट :- सबसे पहले अपनी टेम्पलेट का Backup जरूर सेव कर ले |

वर्त्तमान में आपके पोस्ट के टाइटल में कुछ इस तरह दिख रहा होगा (ब्लॉग का नाम : फिर पोस्ट का टाइटल)


इस ट्रिक के बाद आपकी पोस्ट का टाइटल कुछ इस तरह से दिखेगा (पोस्ट का टाइटल मात्र)



अब पहले अपने ब्लॉग के Layout|Edit HTML में जाकर नीचे दी गई लाइन को खोजे |

<title><data:blog.pageTitle/></title>


अब इस लाइन की जगह बॉक्स में दिए गए कोड पेस्ट कर दे (सूचना :- ऊपर दी गई लाइन को हटाकर इस कोड को पेस्ट करे) |

<b:if cond='data:blog.pageType == "index"'>
<title><data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageName/></title>
</b:if>

और इस बदलाव को सेव कर ले |

0 टिप्पणियाँ: