लेकिन आप आसानी से अपने ब्लॉग में ऐसी सेटिंग कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सर्च इंजन में आने लग जायेगा |
यह ट्रिक मैंने एक अंग्रेजी ब्लॉग Blogging Tips पर देखी थी |
मुझे लगा की यह आप सब के साथ भी शेयर करना चाहिए |
इसलिए इस ट्रिक को यहाँ दिया जा रहा है :-
नोट :- सबसे पहले अपनी टेम्पलेट का Backup जरूर सेव कर ले |
वर्त्तमान में आपके पोस्ट के टाइटल में कुछ इस तरह दिख रहा होगा (ब्लॉग का नाम : फिर पोस्ट का टाइटल)
इस ट्रिक के बाद आपकी पोस्ट का टाइटल कुछ इस तरह से दिखेगा (पोस्ट का टाइटल मात्र)
अब पहले अपने ब्लॉग के Layout|Edit HTML में जाकर नीचे दी गई लाइन को खोजे |
<title><data:blog.pageTitle/></title>
अब इस लाइन की जगह बॉक्स में दिए गए कोड पेस्ट कर दे (सूचना :- ऊपर दी गई लाइन को हटाकर इस कोड को पेस्ट करे) |
<b:if cond='data:blog.pageType == "index"'>
<title><data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageName/></title>
</b:if>
और इस बदलाव को सेव कर ले |
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment