क्या आपने नया कंप्यूटर खरीदा है या अपने कंप्यूटर मे कोई बदलाव करवाया है और आप जानना चाहते है की आपके डीलर ने आपकी इच्छानुसार सामग्रिया कंप्यूटर मे स्थापित करी है या नही आप अपनी इस समस्या से निदान पाने के इच्छुक है तो
Lavalys नामक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके आप अपने कंप्यूटर के एक एक हिस्से के बारे मे जान सकते है जैसे की सी.पी.यू., मदरबोर्ड, हार्डडिस्क इत्यादी आप इससे अपने कंप्यूटर के विभिन्न हिस्सों की स्पीड के बारे मे भी जान सकते है जैसे सी.पी.यू., पंखा इत्यादी तो देर किस बात की आज ही अपने कंप्यूटर की स्वयं जांच कीजिये
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment