क्या आप माइक्रोसॉफ्ट के डेस्कटॉप खोज की धीमी गति से परेशान है तो इस बार की पोस्ट इसी समस्या को हल करने के उद्दयेश से लिखी गई है
कोपेर्निक डेस्कटॉप सर्च :- इस सॉफ्टवेयर से आप बहुत ही जल्दी अपने कंप्यूटर मे कुछ भी खोज सकते है, और यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल मुफ्त है यह सॉफ्टवेयर उपयोग करने मे बहुत ही आसान है इस सॉफ्टवेयर से आप कोई भी (संचिका)file, आउटलुक ईमेल, संगीत संचिका (Music File), विडियो इत्यादी तरह की खोज कर सकते है
गूगल डेस्कटॉप सर्च :- जी हां ! यह गूगल का डेस्कटॉप खोज के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर से आप कोई भी संचिका, दस्तावेज तथा अन्य खोज भी कर सकते है और इस सॉफ्टवेयर मे आप वो ही गूगल की तीव्र गति का अनुभव करेंगे पर अभी इस सॉफ्टवेयर की कुछ सीमाये है जो गूगल जल्द ही इस सीमाओ को भी दूर कर देगा
x1 डेस्कटॉप सर्च :- यह सॉफ्टवेयर भी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा लेकिन यह सॉफ्टवेयर मुफ्त उपलब्ध नही है यह सॉफ्टवेयर ३० दिन की परीक्षण अवधि (trial period) के साथ आता है लेकिन इस समय के बीत जाने के बावजूद आप इसका उपयोग कर सकते है बस आप नेटवर्क मे खोज नही कर पायेंगे
इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कीजिये और अपनी डेस्कटॉप खोज को तीव्र बनाए
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment