Feb 21, 2008

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मे अकार्य (Undo) की संख्या बढाना

अगर आपका ज्यादातर काम एक्सेल मे होता है तो आप कई बार होता होगा की आप किसी आकडे को हटाना चाहते होंगे अगर वह कम संख्या मे है तो आप आसानी से हटा देते होंगे पर अगर ये बहुत ज्यादा होते है तो आप सोचते होंगे की काश अकार्य (Undo) की संख्या ज्यादा होती आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए निम्न बदलाव :-
१) सभी चालू कंप्यूटर प्रोग्राम बंद कर दे
२) Start पर क्लिक करे, फिर Run विकल्प पर क्लिक करे अब बॉक्स मे regedit लिखे तथा ok दबाये
३) आपके एक्सेल के वर्जन के अनुसार निम्न पथ पर जाए :-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २००७ :-
HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Office\12.0\Excel\Options
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २००३ :-
HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Office\11.0\Excel\Options
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २००२ :-
HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Office\10.0\Excel\Options
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २०००:-
HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Office\9.0\Excel\Options
४) अब दाई और दाया क्लिक करे (Right Click) तथा New मे DWORD Value चुने अब इस पर दाया क्लिक करे तथा Rename को चुने और इसका नाम UndoHistory रखे
५) अब इस पर दो बार बाया क्लिक करे अब इसका मान ० से १०० के बीच मे कुछ भी रख दे अब ok पर क्लिक करे अब इस खिड़की को बंद कर दे तथा एक्सेल मे इसका असर देखे

स्त्रोत :- माइक्रोसॉफ्ट

0 टिप्पणियाँ: