Jan 28, 2008

लाइनक्स

आप ने कई बार सुना होगा कि भारत के कई राज्यों की सरकारों ने लाइनिक्स को अपने काम-काज मे अपना लिया है या किसी स्कूल ने अपने यहाँ सभी कंप्यूटर पर लाइनिक्स डाउनलोड कर लिया है या किसी यूनिवर्सिटी ने इसे अपना लिया है l या किसी पत्रिका मे पढ़ा होगा की माइक्रोसोफ्ट को अगर किसी से खतरा है, तो वो लाइनिक्स ही है l आख़िर यह लाइनिक्स क्या बला है :-
लाइनिक्स, माइक्रोसोफ्ट की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है l इसकी सहायता से आप पेंटियम-I कंप्यूटर को भी पेंटियम-IV की गति से चला सकते है l और इसे किसी एक व्यक्ति ने नही बनाया है इसलिए यह मुफ्त मे उपलब्ध होता है l आप लाइनक्स के बारे मे जानना चाहते है जैसे :-

) लाइनक्स के कितने वर्जन है ?
२) कौनसा वर्जन आपके लिए सही रहेगा ?
३) लाइनक्स को कैसे आप कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है ?
इन सभी सवालो के जवाब आसानी से आपको मिल सकते है, कैसे ?
अ) http://www.chip.in/forums/viewtopic.php?t=27981 यह लिंक कंप्यूटर कि प्रसिद्ध अंग्रेजी पत्रिका chip के forum की है l इस फोरम मे आप लाइनक्स के बारे मे कई बाते जान सकते है इतना ही नही इस फोरम मे सभी वर्जनो के दमदार तथा कमजोर भागो के बारे मे भी बताया गया है फिर भी अगर आपकी रूचि के वर्जन के बारे मे नही बताया गया हो तो आप पूछ भी सकते है l इसके लिए आपको साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि मुफ्त है l इस साईट से आप कई महत्तवपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है l


आ) अगर आप लाइनक्स के सभी वर्जनो के बारे मे जानना चाहते है तो यह लिंक http://www.linux.org/dist/list.html आपके लिए ही है, इस साईट पर आप पायेंगे :-
लाइनक्स के सभी वर्जन
लाइनक्स के सभी वर्जनो को डाउनलोड करने की लिंक्स
कौनसा वर्जन किस प्लेटफार्म पर चलेगा ?
किस वर्जन को किस कंपनी या व्यक्ति ने बनाया है ?
और भी बहुत कुछ है इस साईट पर.............


कुछ विडियो भी जिससे आप लाइनिक्स को आसानी से डाउनलोड करना सीख जायेंगे :-

Ubuntu Linux 7.10 के लिए http://www.youtube.com/watch?v=xIXJrpbhyP4

Fedora Core 5 के लिए http://www.youtube.com/watch?v=mMQOpseC-4g

0 टिप्पणियाँ: