Jan 25, 2008

देशी खोज (लोकल सर्च)

यह मेरा पहला कंप्यूटर आधारित हिन्दी ब्लॉग है l ब्लॉग लिखने मे मेरा कोई खास अनुभव नही इसलिए कोई गलती हो तो कृपया बतावे l आपके विचारों की सहायता से ही मे जान पाऊंगा की मैने क्या ग़लत और क्या सही लिखा है l


बार
भारतीयों को शहर, नगर और देशी खोज सम्बन्धी कई कठनाँइयों का सामना करना पड़ता है l लेकिन , यह समस्या धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है, क्योकि अब ऐसे सर्च इंजन भारतीय नागरिको की सुविधाओ के लिए उपलब्ध कराये जा रहे है |
जिनमे से कुछ सर्च इंजन यहाँ दिए जा रहे है :-



1. http://www.guruji.com/ :- यह सर्च इंजन भारत में देशी (local) सर्च के लिए एक अच्छा विकल्प है l अभी यह सर्च इंजन अपनी प्राथमिक अवस्था में है, इसलिए इसमे २०-२४ शहरों के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध है l तो देर किस बात कि है, आज ही अपने शहर के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारियाँ हासिल करिये l


2. http://local.google.co.in/ :- जी हाँ ! आपने बिल्कुल सही पढा है, सर्च इंजन मे नंबर १ पर विराजित कंपनी गूगल द्वारा भारत के लिए देशी खोज से संबंधित सर्च इंजन बनाया गया है l यह सर्च इंजन अभी सिर्फ व्यापारिक सम्बन्धी देशी खोज तक ही सीमित है, तथा यह अभी कुछ बडे शहरों के लिए ही उपलब्ध है l लेकिन, जल्द ही ये सभी शहरों लिए भी उपलब्ध हो जायगा l


3. http://search.justdial.com/ :- यह सर्च इंजन भी व्यापारिक खोज तक ही सीमित है l लेकिन यह सर्च इंजन गूगल से ज्यादा शहरों से जुडा हुआ है l यह सर्च इंजन मे आप अपनी खोज किसी भी शहर के किसी खास क्षेत्र तक सीमित रख सकते है l यह सर्च इंजन देशी खोज के क्षेत्र मे नया है l फिर भी यह आपको कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करेगा l


अगर आप अपनी खोज हिन्दी मे करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प http://www.raftaar.com/ होगा l

0 टिप्पणियाँ: