Feb 2, 2008

लाइनक्स के मुफ्त पाठ्यक्रम तथा किताबे

पिछले पोस्ट मे आपने लाइनक्स के वर्जनो तथा उसको डाउनलोड करने के बारे मे जाना l इस बार आप लाइनक्स के कई मुफ्त मे उपलब्ध पाठ्यक्रमों के बारे मे जानेंगे l इन पाठ्यक्रमों से आप आसानी से लाइनक्स पर काम कराने लग जायेंगे l

१) http://www.tech-linkblog.com/2008/01/10-sites-offering-free-linux-courses.html इस ब्लॉग पर लाइनक्स के मुफ्त पाठ्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी गई है l इस ब्लॉग पर १० से ज्यादा साइटों के बारे मे दिया गया है जो आपको मुफ्त मे लाइनक्स के पाठ्यक्रमों की जानकारी देगी l

२) अगर आप लाइनक्स की मुफ्त मे उपलब्ध इ-बुक (ebook) पढ़ना चाहते है तो आप http://www.onlinecomputerbooks.com/free-linux-books.php साईट पर पायेंगे ५० से ज्यादा बेहतरीन किताबे जिनमे शामिल है शुरूआती स्तर से उन्नत स्तर तक की किताबे l तो फिर देर किस बात की आज ही इस साईट पर जाइए l

3) http://www.intelligentedu.com/blogs/post/free_computer_books/3709/186-online-linux-books इस साईट से आप पायेंगे १८६ लाइनक्स के मुफ्त ऑनलाइन किताबे जिन्हें आप डाउनलोड भी कर सकते है l आप अगर चाहे तो इस साईट के मासिक सूचनापत्र के सदस्य भी बन सकते है जो बिल्कुल मुफ्त है l

0 टिप्पणियाँ: