अगर आप किसी पब्लिक कंप्यूटर का उपयोग करते है तो आपने कई बार देखा होगा की कुछ लोग अपना पासवर्ड कंप्यूटर में सुरक्षित (Save) कर देते है | जिससे आप उसके मेल तो देख सकते है लेकिन पासवर्ड पता नही कर सकते है | क्योकि सभी ईमेल प्रोवाईडर कंपनिया पासवर्ड को ****** या बड़े काले बिन्दुओ द्वारा प्रदर्शित करती है जिनकी कॉपी नही की जा सकती है |
लेकिन इन पासवर्ड को एक कोड के द्वारा आसानी से देख सकते है | जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |
उदहारण के लिए हम Gmail की साईट ले रहे है |
इस कोड को उपयोग करने की विधि :-
१. सर्वप्रथम जीमेल की साईट खोले |
२. अब उस ID को चुने जिसका पासवर्ड कंप्यूटर में सेव है | अब आपको ******* के रूप में पासवर्ड दिख रहा होगा |
३. अब आप डाउनलोड किए गए कोड को "Address Bar" में पेस्ट करके enter दबाये | आपके सामने पासवर्ड प्रदर्शित हो जायेगा |
यह पोस्ट आपको कैसी लगी जरूर बताये |
9 टिप्पणियाँ:
वाकई आपने बहुत अच्छी तरकीब सुझाई है,
क्या करना है इससे. बताने का आभार.
जानकारी के लिए धन्यवाद।
लेकिन इसमे तो आप अपने कंप्यूटर पर ही पासवर्ड को पढ़ सकते हैं न की किसी रिमोट कंप्यूटर से पासवर्ड हैक कर सकते हैं। यदि आप दूसरे के कंप्यूटर का पासवर्ड पढ़ते हैं तो वह आपका कोई दोस्त या खास ही होगा और कोई तो आपको अपना सिस्टम छूने नही देगा । यह उस विश्वास को धोखा नही हे जिसके कारण आपको उसनी अपना सिस्टम छूने दिया। फ़िर एक बार और haiking कानूनी रूप से ग़लत है , इसमे सजा भी हो सकती है ।
बहुत ख़ूब साहब
---
गुलाबी कोंपलें | चाँद, बादल और शाम | तकनीक दृष्टा/Tech Prevue | आनंद बक्षी | तख़लीक़-ए-नज़र
ठगी का नायाब तरीका बताने के लिए आभार..........
thanks for this information but i want to hack any e-mail id pass word,like yahoomail password gmail password,like this is my gmail e-mail address-jamesbond.agentdoubleo7@gmail.com, i want to hack this e-mail site,how can ihack this address?please helpme.my e-mail address is-jamesbond.agentdoubleO7@gmail.com please send the method of hacking e-mail password....James Bond.........
bhai sahab maja aa gaya ab hum logo ko khub jaadu dikhate hai ki dekho hum bhagvan ho gaye tumhare man ki baaten jaan lete hai thanks for information
sir me apna blogg design karna chahata hu par kese karu kirpye kar ke batane ka kast kare
Post a Comment