Dec 10, 2008

भारतीय परमाणु रिएक्टर और सैन्य ठिकाने आतंकवादियों के निशाने पर

कुछ घंटो पहले मेरी पोस्ट " क्या गूगल मैप भारत में बंद हो जायेगा ? " में "ab inconvenienti " ने पूछा था की जब गूगल मैप में तो अमेरिका के शहर भी दिखाई देते है तो भला गूगल मैप को बंद क्यो करना चाहिए l तो उनके इसी सवाल का जवाब देने के लिए ये पोस्ट l

प्रश्न १ : गूगल मैप अमेरिका के परमाणु रिएक्टर नही दिखाता है l जबकि भारत के दिखाता है , क्यो ?



View Larger Map



यहाँ A भाभा परमाणु केन्द्र है तथा दुसरे चित्र में पुरा भाभा परमाणु केन्द्र है l इसी तरह से आप सभी परमाणु रिएक्टर गूगल मैप में देख सकते है l

प्रश्न २ : गूगल मैप अमेरिका के सैन्य ठिकाने नही दिखाता है l जबकि भारत के दिखाता है , क्यो ?

या तो गूगल मैप अमेरिका के भी सवेदनशील ठिकाने दिखाने लग जाए या फिर भारत के भी बंद कर दे l

0 टिप्पणियाँ: