Mar 18, 2008

क्या आप अपने पिताजी, माताजी, काका, काकी या अन्य किसी को कंप्यूटर सिखाना चाहते है लेकिन उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान नही है |

अगर आप किसी को कंप्यूटर सिखाना चाहते है या आप कंप्यूटर को हिन्दी मे देखना चाहते है (हो सकता है आप अंग्रेजी मे देख-देखकर बोर हो चुके हो ) l वजह कोई भी हो लेकिन आपकी यह ख्वाहिश जरूर पूरी होगी भारत के कुछ होनहार कंप्यूटर प्रोग्रामरों ने आपकी तरह के ही अन्य लोगो के लिए जो तकनीक को अपनी भाषा मे पहचानना चाहते है लाइनक्स रंगोली को बनाया है जो आप मुफ्त मे डाउनलोड कर सकते है यह आपको हिन्दी के अलावा बंगाली, गुजराती, पंजाबी तथा तमिल मे भी उपलब्ध है इसके मेनू मे हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की कोशिश करी गई है फिर भी इसमे कई जगह अंग्रेजी मे भी विकल्प दिए गए इसलिए क्योकि जो व्यक्ति सामान्यतः कंप्यूटर अंग्रेजी मे उपयोग करते है उन्हें भी इससे ज्यादा परेशानी ना आये इसमे एक ही कमी है यह ६९० MB जितना बड़ा है जिससे अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है तो यह लोड होने बहुत समय लेगा इसमे अन्य कई उपयोगी सॉफ्टवेयर है जो की आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगे l

2 टिप्पणियाँ:

परमजीत सिहँ बाली said...

महत्वपूर्ण जानकारी दी है।आभार।

रवि रतलामी said...

रंगोली तो पुराना हो चुका है. अब भारतीय बहुभाषी बॉस लिनक्स सिस्टम आ चुका है. विवरण यहाँ देखें -
http://raviratlami.blogspot.com/2007/02/first-look-boss-indianized-linux.html