Mar 20, 2008

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के विकल्प भाग - १


क्या आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का नकली वर्जन उपयोग कर रहे है या असली वर्जन खरीदने की सोच रहे है तो ज़रा ठहरिये क्योकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसी सुविधा आपको अन्य विकल्पों से भी मिल सकती है इन सॉफ्टवेयरो से आप ना सिर्फ़ आप वो सभी काम कर सकते है जो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से करते आए है बल्कि आप अन्य काम भी कर सकते है

AbiWord :- इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप लैटर, मेमो, रिपोर्ट्स और भी कई चीजे बना सकते है यह सॉफ्टवेयर किसी भी काम मे एमएस-वर्ड से कम नही है और सबसे बड़ी बात यह की यह सॉफ्टवेयर आपके लिए मुफ्त मे उपलब्ध है

TextShield Fusion :- इस सॉफ्टवेयर का इंटरफेस बहुत ही सरल है जिससे कोई नोसिखिया व्यक्ति भी इस सॉफ्टवेयर का आसानी से उपयोग कर सकता है इसकी साइज़ भी बहुत कम है जिससे इसको डाउनलोड करने मे कोई परेशानी नही होती है इस सॉफ्टवेयर से भी आप एमएस-वर्ड की तरह ३विमिय शब्द बना सकते है तथा उनमे रंग भी भर सकते है यह सॉफ्टवेयर भी एमएस-वर्ड से किसी भी मायने मे कम नही है और इसमे आपकी मदद करने के लिए ६००० मदद फाइल (Help File) बनायी गई है जिससे किसी भी नए व्यक्ति को कोई भी दिक्कत नही आएगी

Atlantis Nova :- यह दिखने मे बिल्कुल एमएस-वर्ड की तरह है लेकिन यह एमएस-वर्ड से कुछ कम ही है लेकिन आप इससे प्राथमिक काम कर सकते है इसके द्वारा आप किसी भी फाइल को रिच टेक्स्ट फॉर्मेट (rtf) मे सेव कर सकते है इसके साथ कैलकुलेटर भी आता है जिससे अगर आपको कोई गणना करनी हो तो कही जाने की जरूरत नही पड़ेगी

0 टिप्पणियाँ: