इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन को विडियो में बदलना होगा l प्रेजेंटेशन को विडियो में बदलने के लिए PPT फाइल को विडियो में बदलने वाले सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी जो आप गूगल में खोज कर प्राप्त कर सकते है l लेकिन अगर आप अपने प्रेजेंटेशन को Youtube के मानक अनुसार बदलना चाहते है जिससे आपकी विडियो उच्च गुणवत्ता वाली बने l इसके लिए आपको PPT2Youtbe नामक सॉफ्टवेयर की आवश्कता होगी l जिसे आप यहाँ से लोड कर सकते है l
इस सॉफ्टवेयर को उपयोग करने की विधि इस प्रकार है :-
१. अपने प्रेजेंटेशन को कंप्यूटर से लोड करे l
२. अपनी विडियो को सुरक्षित करने का स्थान चुने l
३. PPT फाइल को विडियो में बदलने के लिए "Start" बटन पर क्लिक करे l
उदहारण के लिए आप यह विडियो देख सकते है :-
1 टिप्पणियाँ:
एक अच्छी जानकारी देने के लिए शुक्रिया।
Post a Comment