क्या आप ख़ुद का कंप्यूटर खरीदने जा रहे है तो आप लेपटॉप क्यो नही खरीदते है ? हो सकता है आप जितने मे एक कंप्यूटर खरीदने जा रहे है उतने मे आपको लेपटॉप मिल जाए l यह मजाक नही हकीकत है और इस सपने (या मजाक ) को हकीकत मे बदला है एक प्रशिद्ध भारतीय कंपनी एचसीएल (HCL "Hindustan Computers Limited") इन्फोसिस्टम ने और वो भी मात्र १४,०००/- l जी हां मात्र १४,०००/-
एचसीएल ने माइलीप नाम से ये लेपटॉप बाज़ार मे उतारे है इनमे भी दो सीरिज है
१. X सीरिज तथा २. Y सीरिज
X सीरिज :- इस सीरिज के लेपटॉप मे आप पायेंगे प्रोसेसर : - Intel Celeron M ULV Processor 353 गति : - ९०० मेगा हर्ट्ज़
स्क्रीन : - ७ इंच (१७.७४ सेमी.)
रिजोलुशन (Resolution) : - ८०० X ४८० पिक्सल
वजन : - मात्र १.४ किग्रा.
हार्ड डिस्क : - ३० जीबी (अप्रसारित)
ऑपरेटिंग सिस्टम : - लाइनिक्स
रेम :- ५१२ एमबी डीडीआर२
ऑप्टिकल ड्राइव : - नही
अन्य : - ४ इन १ मेमोरी कार्ड रीडर,
कमियाँ : - हार्ड डिस्क का अप्रसारित होना, ऑपरेटिंग सिस्टम लाइनिक्स होना, ऑप्टिकल ड्राइव नही होना, रेम का ५१२ एमबी होना
इन सभी कमियों के बावजूद एचसीएल का यह उत्पाद भारतीयों को बहुत भायेगा क्योकि अभी कंप्यूटर मे पिछड़ने का मुख्य कारण कंप्यूटर ऊची कीमित होना है और आने वाले समय मे ये कीमित भी जरूर कम होगी l
मायलीप की Y सीरिज की जानकारी अगली पोस्ट मे
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment