क्या आप हिन्दी की उपयोगी वेबसाइट नही ढ़ूंढ पा रहे है या हिन्दी की साईट की सूची बहुत छोटी है तो आपकी सूची बड़ा लीजिये यहाँ प्रस्तुत है कुछ उपयोगी साईट वो भी हिन्दी मे :-
मुफ्त पुस्तकालय :- इस भाग मे है कुछ हिन्दी के मुफ्त डिजिटल पुस्तकालय जिनसे आप हिन्दी की डिजिटल किताबे पा सकते है
Mobile Library:- इस साईट के द्वारा आप पढ़ सकते है १०५ पुस्तके ( इनमे जो हिन्दी की है उन्हें तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मे भी खोल सकते है लेकिन जो विदेशी किताबे है उनका सिर्फ़ कवर पेज ही दिखता है ) इनमे मुख्य है विश्व की श्रेष्ठ कहानियाँ, तनाव से मुक्ति, निर्मला, सफलता की कुंजी, बेसबाल की एबीसी तथा और भी कई उपयोगी पुस्तके है इस साईट पर
डिजिटल पुस्तकालय:- इस साईट पर आप ना केवल हिन्दी की किताबे पायेंगे बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं की किताबे भी है इस साईट पर इस साईट पर आप अपने पसंदीदा विषय पर भी किताब खोज सकते है इस साईट पर मुझे ११ कंप्यूटर से संबंधित हिन्दी की किताबे मिली यानि की आप इस पर तकनिकी पुस्तके भी खोज सकते है इन किताबो को पढने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जो की इस साईट पर मुफ्त मे उपलब्ध है
1 टिप्पणियाँ:
बहुत ही उपयोगी जानकारी आप का चिठ्ठा फ़ेवरेट में जोड़ लिया है॥धन्यवाद
Post a Comment