Mar 5, 2008

मुफ्त सॉफ्टवेयर की साइटे

इस बार आपके लिए कुछ साइटों की जानकारी दे रहे है जो मुफ्त सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवाती है या मुफ्त सॉफ्टवेयर देती है इन साइटों की मदद से आप कई मजेदार सॉफ्टवेयर भी पा सकते है जिनके बारे मे आपको जानकारी नही होगी

Snap Files:- मेरी पसंदीदा साईट इस साईट के द्वारा आप कई मुफ्त, शेयरवेयर (ऐसे सॉफ्टवेयर जो कुछ समय के लिए होते उसके बाद उसको उपयोग करने के लिए उसकी कीमत चुकानी पड़ती है ) सॉफ्टवेयर प्राप्त कर सकते है इसमे आपको सभी तरह के सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे

Download.com:- इस साईट का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा यह भी आपको मुफ्त सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवाती है यह साईट अभी न. १ पर विराजित है इस साईट पर भी आपको कई नए सॉफ्टवेयरो की जानकारी प्राप्त होगी

Free Byte :- इस साईट पर भी आप कई मुफ्त सॉफ्टवेयर पायेंगे इसके साथ ही इस पर आप पायेंगे कई मुफ्त सॉफ्टवेयर तथा शेयरवेयर सॉफ्टवेयर प्रदान कराने वाली साइटों की सूची भी दी गई है
अन्य साईटस भी है :-
Tucows
Top Downloads
The Free Site

2 टिप्पणियाँ:

रवि रतलामी said...

बढ़िया जानकारी. कुछ उपयोगी मुफ़्त सॉफ़्टवेयरों के बारे में भी जानकारी दें तो अच्छा...

Anonymous said...

जी,

हिन्दी का लेख और कोई हिन्दी साईट नहीं सुझाई।

http://hi.mustdownloads.com