आपने वेब २० के बारे मे तो सुना ही होगा अगर नही तो कोई बात नही
वेब २॰० :- यह वेब की अगली पीढ़ी (generation) है जिसमे आप पायेंगे नई खुबियो वाली साईट्स अगर आपको वेब २.० के बारे मे ज्यादा जानना है तो यहाँ जाए
अब आप पूछेंगे की वेब २.० की साईट्स कहा है ? साईट्स देखने के लिए जाए यहाँ
2 टिप्पणियाँ:
ज़्यादा दूर क्यों जाते हैं, पड़ोस में ही बहुत हैं। जीमेल प्रयोग करते हैं? यूट्यूब पर वीडियो देखे हैं? ऑर्कुट और फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बनाए हैं?
ई सब क्या है, वेब २.० ही तो है!! :)
जहां तक मैं समझता हूं वेब २.० अगली पीढ़ी नहीं है। इसके द्वारा कोई नयी तकनीकी बात नहीं कही जा रही है। यह एक तरीका है जिस तरह से लोग अंतरजाल का प्रयोग कर रहें हैं और साझे में इसका प्रयोग कर रहे हैं। विकिपीडिया फ्लिकर आदि यह सब वेब २.० के उदाहरण हैं।
मेरे समझ से अगली पीढ़ी है - सॅमेंटिक वेब।
Post a Comment